May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

फर्जी सिम कार्ड के साथ 13 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, ठगी के पैसे से खरीदी गई SUV जब्त, सिमकार्ड बेचने वाला भी बना अभियुक्त

Advertisement

फर्जी सिम कार्ड के साथ 13 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, ठगी के पैसे से खरीदी गई SUV जब्त, सिमकार्ड बेचने वाला भी बना अभियुक्त

गिरीडीह

गिरीडीह जिला की पुलिस साइबर अपराध को पूरी तरह से खत्म करने के इन दिनों मूड में है । यही कारण है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा की अगुवाई में एक के बाद एक कार्रवाई हो रही है इस बार एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित टीम ने एक साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए अभियुक्तों में जामताड़ा, देवघर के भी क्रिमिनल शामिल हैं इनके पास से साइबर ठगी के पैसे से खरीदी गई कार मारुति ब्रेजा को भी जब्त किया गया है इस सफलता की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी । एसपी ने बताया कि अहिल्यापुर और गांडेय में साइबर ठगों के एक्टिव रहने की सूचना मिली थी ।

Advertisement

इस सूचना पर पुलिस टीम को एक्टिव किया गया और 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया । इस मामले में गिरफ्तार 13 अभियुक्तों के साथ कुल 15 लोगों को नामजद किया गया है जिन्हें नामजद किया गया है उनमें फर्जी सिमकार्ड आपूर्तिकर्ता सिंह टेलीकॉम के टुनटुन सिंह (अहिल्यापुर, बेलाटांड निवासी) एवं देवघर के करौं थाना अंतर्गत बघिया निवासी मुर्शिद अंसारी शामिल हैं । ये लोग गूगल पर फर्जी कुरियर सर्विस का एड देकर लोगों को झांसे में लेते थे, बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन कर ठगी करते थे । इसके अलावा वृद्धा पेंशन दिलाने का झांसा देकर लोगों के बैंक खाते में सेंध मारते थे इनके द्वारा न सिर्फ फर्जी सिमकार्ड खरीदा जाता था बल्कि अन्य ठगों को फर्जी सिमकार्ड उपलब्ध भी कराया जाता था ।

Related posts

ज्ञान वाटिका क्लासेस रसोईया धमना के कक्षा 10वीं का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट, 384 अंक प्राप्त कर

hansraj

सरायकेला मंडल कारा में विचाराधीन बंदी की हार्ट अटैक से मौत

hansraj

मोहम्मद अनवार अहमद अंसारी को झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष पुनः बनाए जाने पर दी बधाई

jharkhandnews24

बाबूलाल पहुंचे देवघर कार्यकर्ताओं ने किया जोर दार स्वागत

hansraj

स्व. प्रिंस पाण्डेय की हत्या पूर्वनियोजित, प्रशासन दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर दे कड़ी सजा : सुनिल कुमार पाण्डेय

hansraj

जमीन हड़पने और जान से मार देने की धमकी का लगाया आरोप

hansraj

Leave a Comment