Advertisement
सरायकेला मंडल कारा में विचाराधीन बंदी की हार्ट अटैक से मौत
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
Advertisement
जमशेदपुर- सरायकेला खरसावां जिले के मंडल कारा में विचाराधीन बंदी 65 वर्षीय टोकलो लोहार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है । वह हत्या के आरोप में पिछले पांच साल से विचाराधीन बंदी था । इस मामले की पुष्टी करते हुए जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया ने बताया कि टोकलो मंडल कारा में हत्या के आरोप में विचाराधीन था । बुधवार सुबह उसे हार्ट अटैक आया था । जेल प्रशासन द्वारा उसे तत्काल सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया अधीक्षक ने यह भी बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है । खबर लिखे जाने तक शव के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा ।