ज्ञान वाटिका क्लासेस रसोईया धमना के कक्षा 10वीं का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट, 384 अंक प्राप्त कर
सोनम परवीन बनी टॉपर
संचालक परमेश्वर प्रजापति ने सफल छात्र, छात्राओं को दी बधाई
झारखंड न्यूज24 : बरही
धनंजय कुमार
बरही प्रखंड के अंतर्गत रसोईया धमना पंचायत में संचालित ज्ञान वाटिका क्लासेस रसोईया धमना के कक्षा दसवीं वर्ष 2022 का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। सभी छात्र एवं छात्राएं अच्छी अंको से हुए उत्तीर्ण हुए। इसमें सोनम परवीन पिता शौकत अंसारी ने 384 अंक प्राप्त करके रही कोचिंग के टॉपर बनी वही दिलकश निखत 363 अंक प्राप्त करके रहे कोचिंग के दूसरे स्थान पर रही। वर्ष 2022 के परीक्षा में पास हुए छात्र एवं छात्राएं में सोनम परवीन, दिलकश निखत, आसमा परवीन, आशिया परवीन ,नसरीन खातून, शलीहा परवीन ,आश्मीन परवीन, सोनम कुमारी, सीमा कुमारी , नेहा कुमारी ,साजिद अंसारी, दानिश अंसारी, अरमान अंसारी ,फरहीन परवीन, नेहा परवीन, काजल परवीन , रूही परवीन, रुखसार प्रवीण कैफ अंसारी, वाहिद अंसारी, सरताज अंसारी, अनीशा एवं महफूज अंसारी हुए। ज्ञान वाटिका क्लासेस् के संचालक परमेश्वर प्रजापति ने सभी छात्र, छात्राओं को शुभ आशीर्वाद देते हुए कहा की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती तथा उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया।