जतरा मेला मुख्य मार्ग का प्रमुख मनोज रजक ने निजी खर्च से कराया दुरुस्त
संवाददाता : बरही
खोड़ाहार पंचायत अन्तर्गत जतरा मेला टांड में आदिवासी समुदाय का भव्य जतरा मेला का आयोजन किया जाता है। मेला स्थल पर पहुंचने के लिए दर्शकों को कठिनाइयो का सामना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए मेले तक जाने में दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों को सुगम बनाने के लिए आरईओ रोड से मेला स्थल तक के रास्ते को प्रखंड प्रमुख मनोज रजक ने अपने निजि खर्च कर मिट्टी मोरम का का जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर लगा कर तत्काल बनाने में मदद किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रमुख मनोज रजक ने कहा कि लगभग एक किलोमीटर का यह रास्ता, जो आज तक नहीं बना है, इस रास्ते को बनवाने को लेकर स्थानीय विधायक को जानकारी दिया है। कहा कि जरुरत पडने पर सांसद व उपायुक्त महोदया से भी जाकर मिलेकर इस समस्या का निदान करवाया जायेगा।