May 4, 2024
Jharkhand News24
चुनावजिला

पंचायत चुनाव में जीत नहीं पाने वाले प्रत्याशियों के लिए कुछ सुझाव

Advertisement

पंचायत चुनाव में जीत नहीं पाने वाले प्रत्याशियों के लिए कुछ सुझाव

रिपोर्ट शुभम कुमार
गावां

Advertisement

पंचायत चुनाव में एक पद के लिए कई उम्मीदवार अपना भाग्य को आजमाने के लिए जनता के अदालत में जाते है। सब जानते हैं कि एक पद के लिए कोई एक ही उम्मीदवार जीतेंगे। इसके बाद भी दर्जनों लोग चुनाव मैदान में आते हैं। इसमे किसी एक की जीत होती है। जो जीत जाते हैं। वही निर्वाचित प्रतिनिधि कहलाते हैं। लेकिन अन्य उम्मीदवार जिन्हें विश्वास कर जनता ने अपना मत दिया। उसके लिए हारा हुआ उम्मीदवार ही उनका के लिए मुखिया है, पंचायत समिति सदस्य है, वार्ड सदस्य है और जीप सदस्य है। उनसे उन्हें ज्यादा अपेक्षा रहेगी। भले ही उनका प्रत्याशी हार गया हो। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि हारने वाले प्रत्याशी भूमिगत हो जाते है, उनसे कट जाते हैं जिन्होंने उन्हें वोट किया। ऐसी परिस्थिति में तब उन्हें लगने लगता है कि उन्होंने गलत उम्मीदवार को वोट किया। लेकिन यदि आप हार के बाद भी अपने जनता के बीच रहते है, उनके दुख सुख के भागीदार बनते हैं। तो उस मतदाता को कभी यह अनुभव नही होगा कि उनका प्रत्याशी हारा है। वह गलत उम्मीदवार को वोट दिया है। उनके लिए हमेशा जीता हुआ प्रत्याशी ही समझा जाएगा। इसलिए *झारखंड न्यूज़24* उन हारे हुए प्रत्यशियों को सलाह देता है कि आप चुनाव भले ही हार गए हो, लेकिन जनता ने जो आपको प्रेम प्यार दिया है उसे भूले नहीं। उनके लिए आप ही मुखिया हो, उनके लिए आप ही पंचायत समिति सदस्य हो, उनके लिए आप ही वार्ड सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य हो, क्योंकि आपको उसी पद के लिए वोट दिया है। उनके वोट का सम्मान करते हुए मैदान में डटे रहे, एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।
धन्यवाद

विनीत:-
धनंजय सर
झारखंड न्यूज़24
(बरही अनुमंडल)

Related posts

रामगढ़ जिला में बनेगा ब्लड डोनर ग्रुप:धनंजय कुमार पुटूस

hansraj

ओबीसी आरक्षण को 27 प्रतिशत एवं 1932 खतियान लागू करने का फैसला ऐतिहासिक है : मो कयूम

hansraj

किस्को प्रखंड क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं के द्वारा बरगद पेड़ के नीचे वट सावित्री की पूजा किया गया

hansraj

हजारीबाग में खुला ब्लूमेडिक्स का फार्मेसी स्टोर

jharkhandnews24

महूदा मंडप में नौ दिवसीय कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू

hansraj

गुरु अर्जन देव जी का पुरा जीवन मानव सेवा को रहा समर्पित: राजीव जायसवाल

hansraj

Leave a Comment