Advertisement
जहर खाकर एक महिला ने की आत्महत्या
महादेव कुमार
Advertisement
डोमचांच (कोडरमा): प्रखंड अंतर्गत पूरनाडीह में जहर खाने से महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान लक्ष्मी कुमारी (उम्र 28 वर्ष, पति महेंद्र यादव ग्राम महुआटांड़ तिलैया) के रूप हुई है. जानकारी के अनुसार महिला का रांची मे इलाज चल रहा था. वह कई दिनों से मायके पूरनाडीह में रह रही थी. बीती रात जहर खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है ।