हिन्दू राष्ट्र संघ की बैठक बड़ा अखाड़ा मंदिर प्रांगण में हुई सम्पन्न
संवाददाता- कृष्णा कुमार
हजारीबाग
हिन्दू राष्ट्र संघ की बैठक गुरुवार को बड़ा अखाड़ा मंदिर प्रांगण मे की गई । जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शशि भुषण केशरी ने किया । वही बैठक में कई मुद्दे पर चर्चा हुई । शशि केशरी ने बताया कि 19 जून को हिन्दू धर्म सभा हजारीबाग के मटवारी गांधी मैदान में की जाएगी । भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने का नारा बुलंद करने हेतु हिंदू राष्ट्र निर्माण पदयात्रा आयोजित की जाएगी ।
बैठक मे संगठन महासचिव दीप प्रकाश नारायण एवं प्रदेश पदाधिकारी , मनीष शर्मा , विशाल बाल्मीकि बृजेश सहाय मुंशी महतो संजय कुमार अमन कुमार, देवेन्द्र , राजेश यादव, मोनू सिंह सुमन रॉय, महेन्द्र कुमार , उदय कुमार , अनिल राय, दयानंद राय , मनोज मितवा अनिल यादव साइनाथ शर्मा, प्रीत गुप्ता संतोष प्रजापति राहुल केसरी सुनील सिंह विशाल कुमार लंबू कुमार अनुज कुमार सुनील चंद्रवंशी मिथिलेश केसरी सानू कुमार पवन कुमार विवेक कुमार इत्यादि मौजूद थे ।