देवघर पुलिस की नई पहल, पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध के लिए हेलो पुलिस की शुरुआत
देवघर पुलिस द्वारा आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल एवं समन्वय को लेकर जिले के सभी थानों में Hello Police की शुरुआत की गई है। जिसमें सभी थानों में Hello Police का बोर्ड लगाया चुका है। जब कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर थाना में पहुंचेंगे तो थाना के स्वागत कक्ष में उपस्थित पुलिसकर्मी आवेदक के आवेदन प्राप्त होते ही उनको एक कम्पयुटरीकृत पर्ची दिया जाएगा जिसमे आवेदन का ब्यौरा, जांच पदाधिकारी की जानकारी के साथ आवेदक की समस्या से जुड़ी जानकारी रहेगी। आवेदन के 7 दिन बाद बाद जिला नियंत्रण कक्ष से आवेदक के पंजीकृत दूरभाष पर फोन कर उनके आवेदन पर की गई कार्यवाई और आवेदक के साथ किए गए व्यवहार की प्रतिक्रिया ली जाएगी। आवेदक की निष्पक्ष प्रतिक्रिया देवघर पुलिस के कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान करेगा।
वही अगर आवेदक को कोई परेशानी या कोई अन्य शिकायत होती है तो देवघर पुलिस के email address – sp-deoghar@jhpolice.gov.in तथा WhatsApp no- 9262998552 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।