नव दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा
इटखोरी / संतोष कुमार दास
मयूरहंड (चतरा) प्रखंड क्षेत्र के ग्राम अलडीहा में शनिवार को नव दिवसीय शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ को लेकर भक्तिभाव के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें कलश यात्रा को लेकर सुबह से हीं यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया था। इस दौरान यज्ञ स्थल से कलश यात्रा में 500 महिलाओं एवं कुवांरी कन्याओं नें माथे पर कलश रखकर धार्मिक जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। यज्ञ स्थल से लेना लेंढिवा नदी में जाकर विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात कलशों में भरे गए पवित्र जल के साथ यज्ञ मंडप में स्थापित कराया गया। इस मौके पर सीताराम सिंह बिरेंद्र सिंह विनय लव कुमार सिंह,नरेश सिंह, लक्ष्मी सिंह ,भूदेव सिंह, गोलू सिंह, उदय कुमार साव ,कामदेव सिंह, नरेश सिंह, उपस्थित रहे
*फोटो -कलश यात्रा में शामिल लोग*