एनटीपीसी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन की
बड़कागांव रितेश ठाकुर
एनटीपीसी पकरी बरवाडी कोयला खनन परियोजना द्वारा पर्यावरण के प्रति कर्मचारियों, परिवार के सदस्यों, स्कूल के विद्यार्थियों और परियोजना परिसर के आसपास रहने वाले लोगों को जागरूक करने हेतु विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर सीकरी स्थित कार्यालय परिसर में कर्मचारियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही एनटीपीसी की आर एंड आर कॉलोनी ढेंगा स्थित आईटीआई के विद्यार्थियों में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को प्रदूषण नियंत्रण परिषद के क्षेत्रीय पदाधिकारी ए.के. यादव द्वारा संबोधित किया गया। उनके आगमन पर सभी के द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन भी किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में पर्यावरण का महत्व, संरक्षण और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ एकल प्रयोग प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी बताया। जैसा विदित है कि झारखंड सरकार द्वारा भी 1 जुलाई से एकल प्रयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इसके इस्तेमाल से नुकसान एवं वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में उन्होंने विद्यार्थियों को अवगत कराया। परियोजना के महाप्रबंधक प्रशांत श्रीवास्तव के निर्देशानुसार पर्यावरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें पर्यावरण प्रबंधन के अपर महाप्रबंधक वीरेंद्र कुमार के द्वारा अगुवाई की जा रही है। प्रशांत श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण की अनदेखी हमारी आने वाली पीढ़ियों पर भारी पड़ेगी। पर्यावरण से खिलवाड़ का दंड हमें चुकाना ही पड़ेगा। अगर हम आज संभल जाएं और प्राकृतिक संतुलन को कायम कर लें तो हमारा भविष्य स्वस्थ और प्रदूषण मुक्त हो सकेगा। इसके पूर्व में भी हजारीबाग के झील परिसर की सफाई की गई थी, जिसमें सभी कर्मचारियों, परिवार के सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने भी अपना सहयोग दिया