सलामत अंसारी की पत्नी का किया गया सुपुर्द खाक
एम – रहमानी जामताड़ा
करमाटांड़ : करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत गांव सुखलटॉड के रहने वाले सलामत अंसारी की पत्नी लंबी बीमारी के बाद आज उनका देहांत हो गया और उन्हें उनकी आबाई कब्रिस्तान मैं सुपुर्द ए खाक किया गया। जानकारी के मुताबिक बता दूं कि सलामत अंसारी की पत्नी का कुछ महीने पहले ऑपरेशन कराया गया था ऑपरेशन के कुछ दिन के बाद उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई और उन्हें इलाज के लिए धनबाद उसके बाद रिम्स ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने जवाब दे दिया , 32 साल की उम्र में इस दुनिया से चली गई अपने पीछे 4 बच्चों को छोड़कर गई है दो लड़का दो लड़कियां मौके पर जिला परिषद भाग संख्या 05 के उम्मीदवार ज़मीरुदीन अंसारी जनाजे की नमाज में पहुंचे और कहा कि सलामत अंसारी पर गम का पहाड़ टूट गया है उनकी पत्नी सबको रोता बिलकता छोड़ कर चली गई अल्लाह से दुआ है कि सलामत अंसारी की पत्नी को जन्नत के बाला खाने में जगह इनायत फरमाए , और घर वालों को सब्र जमील अता करे ,उन की नमाजे जनाजा इलाके के मशहूर आलिम ए दीन धर्मगुरु जमालुल कादरी ने पढ़ाया इस नमाजे जनाजा में हजारों लोगों ने शिरकत किया।