मातृत्व स्वास्थ्य एवं शिशु सुरक्षा को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण।
रिपोर्ट शुभम कुमार
गावां,गिरिडीह :-बुधवार को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मातृत्व स्वास्थ्य एवं शिशु सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी काली दास मुर्मू यूनिसेफ सपोर्टेड स्कूल हेल्थ प्रोग्राम कार्यकर्ता धनंजय त्रिवेदी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चन्द्रमोहन प्रसाद एवं बीपीएम प्रमोद बरनवाल, विलियम जेकब उपस्थित थे।
प्रशिक्षण शिविर में यूनिसेफ सपोर्टेड स्कूल हेल्थ प्रोग्राम कार्यकर्ता धनंजय त्रिवेदी द्वारा गर्भवती महिलाओं का देखरेख, प्रसव संबन्धी सुरक्षा एवं सावधानियां, बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, मासिक प्रतिवेदन की एएनएम वार समीक्षा को तैयार कर भेजने की विधि एनसीपी कार्ड एवं विटामिन ए का प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर डॉ काली दास मुर्मू ने कहा कि इसके पूर्व भी सीएचसी आकर की जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया था। जिसमे प्राप्त त्रुटियों को देखते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
मौके पर बीडीएम गंगा राणा, बीटीएम उषा देवी, राजेदा खातून, शिशिर उपाध्याय, सभी एएनएम व सहिया साथीगण उपस्थित रहे।