नगर निगम के अभियन्ता द्वारा हुरहुरू धर्मशाला रोड का निरक्षण किया गया
हजारीबाग
चितरंजन प्रसाद आर टी आई कार्यकर्ता के आवेदन के आलोक में आज नगर आयुक्त प्रेरणा दिक्षित के आदेशानुसार नगर निगम के कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह, कनीय अभियंता संजय सिंह द्वारा हुरहुरू धर्मशाला रोड का निरक्षण किया गया। निरक्षण के क्रम में पाया गया कि सड़क जर्जर स्थिति में है तथा वहाँ सीताराम यादव एवं उनके पुत्रो के द्वारा गाय, भैंस पाला जा रहा है तथा उनके द्वारा पशुओ का गोबर तथा मल मूत्र बहुतायत में सड़क पर ही फेक दिया जाता है। पूर्व में भी नगर निगम द्वारा उन्हें सड़क पर गोबर तथा मल मूत्र फैलाने की वजह से आर्थिक दंड लगाया गया है तथा चेतावनी भी दी गई परन्तु इनके द्वारा मल मूत्र अभी भी फेका जा रहा है।आज भी इन्हें चेतावनी दी गई है। विदित है कि उक्त स्थल पर नगर निगम द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए नाली निर्माण तथा पी सी सी पथ निर्माण की निविदा निकाली गई है, जल्द ही इनका निर्माण पूर्ण करा लिया जाएगा।