May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

इस मौसम में असामाजिक तत्वों द्वारा जंगल/झाड़ी में आग लगा दिया जाता

Advertisement

झारखण्ड न्यूज़ 24 ब्यूरो रिपोर्ट जामताड़ा

वसंत ऋतु के आगमन होते ही कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा कुछ ऐसे घटना को अंजाम दिया जाता है जिससे हजारों जीवो‌ं‌ को अपने जीवन की आहुती देनी पड़ती है|अब आपके मन में जिज्ञासा होगी कि आखिर कौन असामाजिक तत्वों एवं कौन-से जीवों के विषय में बताया जा रहा है?बता दूं वसंत ऋतु में पतझड़ के मौसम में प्रायः देखा जाता है कि जंगल/झाड़ी में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दिया जाता है, जिससे छोटे-छोटे जीव-जंतुओं तथा कीमती जड़ी-बुटीयां आग के हवाले हो जाते हैं|यही नहीं इससे और भी घातक अप्रिय दूर्घटनाए घटने की संभावनाएं रहती है|इससे कीमती पेड़ बर्बाद होने के कगार पर रहते हैं,कुछ पेड़ बर्बाद हो भी जाते हैं|वहीं सड़कों के किनारे जंगल/झाड़ी में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने से पेट्रोल व गैस रहित वाहनों में आग लगने की संभावनाएं रहती है|ऐसे में कहीं-न-कहीं जिला प्रशासन को इन सबको ध्यान में रखते एक विशेष बैठक कर असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की उचित पहल होनी चाहिए|ताकी जीव-जंतुओं की जान,जड़ी-बुटीयां सुरक्षित रहे|लोगों की भी जान माल की हानी न हो सके|वैसे पत्रकार निजाम खान के निजी विचार के अनुसार जिले के उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक व डीएफओ की निगरानी में सभी प्रखंड के बीडीओ,सीओ, रेंजर,थाना के थाना प्रभारी से बैठक कर सभी प्रखंड सभागार में बीडीओ की निगरानी में सीओ,थाना के थाना प्रभारी,रेंजर, वनरक्षी एवं सभी पंचायत के मुखिया के साथ बैठक कर पंचायत स्तर से गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए|इसमें यह भी बताया जाना चाहिए कि अगर कोई ऐसे घटना को करते पाया जाते हैं तो उस पर उचित कार्रवाई की जायेगी|

Advertisement

Related posts

बरवां गांव में हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा. शामिल हुए विधायक व पूर्व विधायक

hansraj

भारतीय नागरिक अधिकार रक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद गुप्ता पर हुए हमले की समाजसेवी अभी अभिषेक कुमार ने की निंदा

hansraj

बैरीसाल में हाथियों ने पहुंचाया नुकसान, चापाकाल और फसल किया बर्बाद

hansraj

आज प्रखंड कार्यालय के सभागार में एसडीओ देवघर के नेतृत्व में चुनाव संपन्न कराया गया ।

hansraj

कटकमदाग प्रमुख कुमारी बिनीता ने अपने कार्यालय का किया उद्घाटन

hansraj

यज्ञ एवं भक्ति जागरण कार्यक्रमों से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है : बिनोद विश्वकर्मा

hansraj

Leave a Comment