कटकमदाग प्रमुख कुमारी बिनीता ने अपने कार्यालय का किया उद्घाटन
संवाददाता- चन्दन कुमार
कटकमदाग प्रमुख कुमारी बिनीता ने गुरुवार कोअपने कार्यालय का किया उद्घाटन । आप को बता दें नव निर्वाचित प्रमुख कुमारी बिनीता ने अपने कक्ष में प्रवेश करने से पूर्व विधिवत पूजा अर्चना किया । तथा सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधि एवं समाज सेवी की उपस्थिति में नारियल फोड़ कर फीता काट कर अपने कक्ष में प्रवेश किया । पूजा के बाद ग्रामीणों को संबोधन कर कुमारी बिनीता ने कहा की प्रखंड वासियों के अपेक्षा पर खरा उतरने की कोशिश करुगी । भ्रष्टाचार मुक्त प्रखंड बनाने के लिए भरपूर मेहनत भी करुगी ।वही कार्यालय उद्घाटन के मौके पर उपस्थित होने वालों में पूर्व कटकमदाग मुखिया उदय साव,सलगावा पंचायत समिति सुनील ओझा , भागिया देवी एवं इनके प्रतिनिधि गंगा साव,अडरा पंचायत समिति गोवर्धन गंझू,सुल्ताना पंचायत समिति शूफिया खातून एवं प्रतिनिधि मो इसराफील,मसरातु पंचायत समिति मंजू देवी , ढेंगुरा पंचायत समिति रेहाना प्रवीण व सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।