Advertisement
डुमरौंन पंचायत के मुखिया पद संभालेंगे चौहान महतो, लिया शपथ
झारखंड न्यूज24 : इचाक
शिवशंकर शर्मा
Advertisement
इचाक प्रखंड के डुमरौंन पंचायत के निर्वाचित चौहान महतो पिता थानु महतो मुखिया पद के शपथ लिया। शपथ ग्रहण का नेतृत्व बीडीओ रिंकू कुमारी के द्वारा किया गया। चौहान महतो ने कहा कि इस पंचायत को हम विकाश की लहर बहाने की काम करेंगे, गरीबो की हमेशा सेवा करते रहेंगे। जो भी समस्याएं है हम उनका निर्वाह हमेशा करने में सक्षम रहेंगे। जनता मुझे जिस तरह आशीर्वाद दिए है उनका हम सभी कर्तब्यो को निभाने का काम करुंगा।