रामगढ़ ज़िला ग्रेपलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बने राजीव जायसवाल
प्रिंस वर्मा, रामगढ़
झारखंड ग्रेपलिंग एसोसिएशन की एजीएम रांची के सिदरोल स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित की गई। इस वार्षिक बैठक में एसोसिएशन के नये कार्यकारिणी का गठन किया गया । नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ओर नवीन कुमार सिंह को महासचिव बनाये गये । वही कई जिलों के नवनियुक्त अध्यक्ष की भी घोषणा की गई है। जिसमें बीजेपी रामगढ़ विधानसभा के तेज तर्रार युवा नेता राजीव जायसवाल को जिला अध्यक्ष ओर अरुण साव को जिला सचिव नियुक्त किया गया हैं। जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर राजीव जायसवाल ने बताया की मेरी कोशिश होगी कि पूरे रामगढ़ जिला में ग्रेपलिंग के प्रति युवाओं का झुकाव हों। ग्रैपलिंग का अर्थ है अपने प्रतिद्वंद्वी को ऐसी स्थिति में रखना जिससे अत्यधिक दर्द या चोट लगने का डर हो, जिससे उन्हें मैच की पेशकश करने और बाहर निकलने के लिए मजबूर किया जा सके। कुश्ती के मैच आपके प्रतिद्वंद्वी से अधिक अंक प्राप्त करके जीते जाते हैं जैसे कि टेकडाउन, रिवर्सल, सर्वाइव, और नियर-फॉल्स, या अपने प्रतिद्वंद्वी को उसकी पीठ पर रखकर और दोनों कंधे के ब्लेड को फर्श से संपर्क करने के लिए मजबूर करके “पिनिंग” करते हैं। वही राजीव जायसवाल ने बताया कि मेरी कोशिश है की रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बच्चे खेल के क्षेत्र में खूब तरक्की करे ओर अपने जिले सहित पूरे प्रदेश का नाम रौशन करे। रामगढ़ ज़िला में खेल का बेहतरी माहौल बने इसके लिए हम प्रयासरत है।आने वाले समय में रामगढ़ खेल के क्षेत्र में भी आगे आए।बहुत जल्द स्टेट लेवल प्रतियोगिता रामगढ़ में आयोजित होगी। जिसमें कई जिले के ग्रेपलिंग खिलाडी भाग लेंगे। वही बधाई देने वालो में संतोष तिवारी, प्रीतम झा,बबली सिंह, विकास यादव,विनित यादव, बिक्की महतो, सीएम महतो, अरविंद जायसवाल, कृष्णा केवट, सनू सोनी, छोटू केवट, सचिन करमाली, प्रयोग कुमार, विकास कुमार, बैजनाथ महतो ने दिया।