पेलावल विकास मंच ने मनाया अपना 18वां स्थापना दिवस
हजारीबाग
आज प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक ओल्ड एज होम,हजारीबाग में पेलावल विकास मंच का 18वां स्थापना दिवस बुजुर्गों के साथ मनाया गया। वहीं गत रात साप्ताहिक बैठक में उपस्थित मंच के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से ओल्ड एज होम में पेलावल विकास मंच का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। निर्णय के अनुसार आज प्रातः 10:30 बजे मंच के सदस्यगण ओल्ड एज होम ससमय पहुंचकर बुजुर्गों की सेवा में नाश्ता वगैरह परोसने का काम शुरू किए। मंच के संस्थापक सह अध्यक्ष एम.हक भारती ने बुजुर्गों को प्राकृतिक पर्व एवं पीवीएम के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी तथा सभी बुजुर्गों से मंच के लिए आशीर्वाद की याचना किया । वहीं उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद जो सदस्यों के सिर पर हाथ रखकर प्राप्त हुआ मन को छू गया। हजारीबाग ओल्ड एज होम बुजुर्गों की सेवा करने का अवसर देता है। इस अवसर पर मंच के उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर,सचिव अमित कुमार पासवान, उप सचिव इंजमामुल हक भारती, उप कोषाध्यक्ष महेश विश्वकर्मा, वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर शर्मा,अब्दुल हकीम, मो.आदिल, मो.शाकिब, मो.आरिफ एवं अध्यक्ष एम हक भारती मौजूद थे।