May 17, 2024
Jharkhand News24
चुनाव

जमशेदपुर उपायुक्त ने शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न होने पर जताया आभार

Advertisement

जमशेदपुर उपायुक्त ने शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न होने पर जताया आभार
संवाददाता-हंसराज चौरसिया

जमशेदपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर उपायुक्त विजया जाधव ने मतदान कार्यों में लगाए गए अधिकारी, दंडाधिकारी, कर्मी एवं मतदाताओं के प्रति आभार जताया है । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाताओं से ही लोकतंत्र मजबूत होता है । पूर्वी सिंहभूम जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया । जिले में चारों चरण का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ । चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नही हुई । जो लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था का परिचायक है । मतदाताओं ने निर्भीक होकर भय मुक्त वातावरण में खुलकर अपने मत का प्रयोग किया ।

Advertisement

समाज की बेहतरी के लिए  कार्य करने की अपील की

सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने पर उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, पारा मिलिट्री फोर्स, मतदान कर्मी एवं निर्वाचन कार्य मे लगे सभी अधिकारियों व कर्मियों के साथ पंचायत चुनाव में मीडिया द्वारा किए गए सहयोग के प्रति आभार जताया । उन्होंने कहा कि यह पंचायत चुनाव सामूहिक प्रयास से ही शांतिपूर्ण ढ़ग से संपन्न हो पाया । वहीं निर्वाचन लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों का अभिनंदन करते हुए, सभी विजेता प्रत्याशियों से अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने की अपील की । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी सभी विजयी प्रत्याशियों को समुचित सहयोग प्रदान किया जाएगा ।

Related posts

इटखोरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रामचंद्र सिंह महथा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

hansraj

टंडवा का प्रमुख बनी रीना कुमारी एवं जितेंद्र सिंह बने उप प्रमुख, समर्थकों ने मनाया जीत का जश्न

hansraj

पंचायत चुनाव के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को स्थानीय विधायक भानु ने किया स्वागत

hansraj

चतुर्थ चरण का मतदान 27 मई को, सदर अनुमण्डल क्षेत्र के पांच प्रखण्डों मे होगा मतदान

hansraj

सदर विधायक ने अपने घोषणा पर किया अमल

hansraj

युवा समाजसेवी जागेश्वर प्रसाद ने पेश की अपनी भाभी कलावती देवी के लिए पंचायत समिति सदस्य पद की दावेदारी l

hansraj

Leave a Comment