December 12, 2024
Jharkhand News24
चुनाव

चतुर्थ चरण का मतदान 27 मई को, सदर अनुमण्डल क्षेत्र के पांच प्रखण्डों मे होगा मतदान

Advertisement

चतुर्थ चरण का मतदान 27 मई को, सदर अनुमण्डल क्षेत्र के पांच प्रखण्डों मे होगा मतदान

सदर, कटकसांडी, कटकमदाग, केरेडारी व बड़कागांव के 393150 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

Advertisement

संवाददाता : हजारीबाग

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत हजारीबाग जिले में चतुर्थ व अंतिम चरण का मतदान सदर अनुमण्डल क्षेत्र के पांच प्रखण्डों यथा कटकमसांडी, कटकमदाग, हजारीबाग, केरेडारी एवं बड़कागांव के 1020 बूथों पर दिनांक 27 मई, 2022 को प्रातः 7ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक बैलेट पेपर के माध्यम से सम्पन्न होगा। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने सभी संलग्न कोषांगों को नोडल पदाधिकारियों, मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों को पूरी तन्मयता के साथ अपने दायित्त्वों का निर्वाहन करने का निर्देश दिया है।
*पांचों प्रखण्डों में इतने पदों के लिए होगा मतदान:*
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत चार पदों यथा जिला परिषद, पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा वार्ड सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है। चतुर्थ चरण में होने वाले मतदान में उक्त पांचों प्रखण्डों में जिला परिषद के 10, पंचायत मुखिया के 88, पंचायत समिति सदस्य के 103 तथा वार्डसदस्य के 1026 पद हैं। जिनमें 01 (एक) पंचायत समिति के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं तथा 102 पदों के लिए मतदान होंगे। वार्ड सदस्य के 343 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं तथा 676 पदों के लिए तथा शेष सभी 88 मुखिया के पद एवं 10 जिला परिषद के पदों पर मतदान दिनांक 27 मई को प्रातः 7ः00 बजे से लेकर अपराह्न 3ः00 बजे तक बैलेट पेपर के माध्यम से सम्पन्न होगा।
*चुनावी मैदान में अभ्यर्थी:*
इस क्रम में सदर अनुमण्डल क्षेत्र के पांच प्रखण्डों यथा कटकमसांडी, कटकमदाग, हजारीबाग, केरेडारी एवं बड़कागांव के 10 जिला परिषद के पदों के लिए 84 अभ्यर्थी, 88 पंचायत मुखिया के पदों के लिए 637 अभ्यथी, 102 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 417 अभ्यर्थी तथा वार्ड सदस्य के 676 पदों के लिए 1731 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला इन प्रखण्डों के 393150 मतदाता करेंगे जिनमें 205372 पुरूष, 187777 महिला तथा एक ट्रांसजेंडर (कटकमसांडी) का मतदाता शामिल हैं।
*पोलिंग पार्टियां व सेक्टर मैजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति:*
चतुर्थ चरण का मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं विधि पूर्वक सम्पन्न कराने के निमित पांच प्रखण्डों के 1020 बूथों के लिए 1020 पोलिंग पार्टिंयां संचालित होंगी जिनमें 4080 मतदान पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही इन बूथों को 181 सेक्टर में बांटकर सेक्टर मजिस्टेªटों की प्रतिनियुक्ति की गई जो मतदान अवधि में चुनाव प्रक्रिया में पैनी नजर रखेंगे।
*मतदान कर्मियों को 26 मई को किया जाएगा रवाना।*
इस क्रम में 27 मई को होने वाले चतुर्थ चरण मतदान सम्पन्न कराने के लिए 26 मई को पोलिंग पार्टी को मतदान सामग्रियों के साथ डिस्पैच किया जाएगा। जहां केरेडारी एवं बड़कागांव के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय से वहीं सदर, कटकमसांडी एवं कटकमदाग प्रखण्ड के लिए संत कोलम्बा महाविद्यालय से डिस्पैच किया जाएगा।
*शांतिपूर्ण मतदान के लिए 24×7 संचालित है कंट्रोल रूमः*
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी गतिविधियों की निगरारी के लिए 24×7 कंट्रोल रूम संचालित रहेगा। कंट्रोल रूम के दूरभाषा संख्या 06546-266301/मो0ः 6202619062 तथा 06546-260118 पर जानकारी/सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सकता है।

*मतगणना 31 मई को बाजार समिति परिसर में:*

27 मई को होने वाले मतदान एवं 24 मई को सम्पन्न मतदान के मतों के गणना 31 मई, 2022 को बाजार समिति में प्रातः 8ः00 बजे से प्रारम्भ होगी।

*प्रत्यार्शी, मतदाता व आमजन कर सकते हैं प्रेक्षक से सम्पर्क*

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत मतदान के निमित सदर अनुमण्डल, हजारीबाग के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिनमे सामान्य प्रेक्षक (सदर अनुमंडल) राजीव रंजन कुमार, संयुक्त सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मोबाइल संख्या 9153875773 एवं व्यय प्रेक्षक (सदर अनुमंडल) योगेन्द्र प्रसाद, राज्य कर सहायक, आयुक्त, मोबाइल संख्या 9835576271 है।
हजारीबाग जिला के सभी आम नागरिक/अभ्यर्थी पंचायत निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत, सुचना प्रेक्षक को उपरोक्त मोबाइल नंबर पर दे सकते है। आम नागरिक/अभ्यर्थी प्रत्येक दिन (उपलब्धता के आधार पर) सामान्य प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक से पूर्वाहन 11ः00 से 12ः00 के मध्य परिसदन, हजारीबाग में मिलकर शिकायत दर्ज करा सकते है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने लोकतंत्र के महापर्व चुनावी प्रक्रिया में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होकर अपने क्षेत्र के विकास में अपनी भागदारी सुनिश्चित करने की अपील मतदाताओं से की है।

Related posts

प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद का राहुल गांधी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

hansraj

राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की झामुमो से त्याग और बलिदान की अपील

hansraj

मोहनपुर प्रखंड में प्रमुख पद पर प्रतिमा देवी विजयी

hansraj

आशीष कुमार दांगी निर्विरोध बने उप मुखिया

hansraj

चुनाव जीतकर पंचायत को आदर्श पंचायत बनाऊंगी — निकिता

hansraj

पंचायत चुनाव में शामिल हुए प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद, चैनपुर नावाडीह में किया मतदान

hansraj

Leave a Comment