September 27, 2023
Jharkhand News24
Other

8 जून तक पूजा सिंघल न्यायिक हिरासत में रहेंगी, जाएंगी जेल

Advertisement

8 जून तक पूजा सिंघल न्यायिक हिरासत में रहेंगी, जाएंगी जेल

संवाददाता : रांची

Advertisement

रांची: आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को आज बुधवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद ईडी कोर्ट ने पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत की अवधि 8 जून तक की। अब उन्हें जेल भेजा जाएगा।
बता दें कि आज ही उनकी रिमांड की अवधि पूरी हो रही थी। इससे पहले नौ मई को पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। अब तक उन्हें तीन बार रिमांड पर लिया जा चुका है। पहली बार पांच दिन, दूसरी बार चार दिन व तीसरी बार पांच दिन के रिमांड पर लिया गया था। आज ही उनकी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत भी पूरी हो रही थी।

*क्या है मामला*

ईडी ने मनरेगा घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 मई को झारखंड में पूजा सिंघल के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें 19.31 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई। इस मामले में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को रिमांड पर लिया गया।

जिसमें उन्होंने कुछ भी बताने से शुरूआत में इनकार कर दिया। बाद में इस मामले में आरोपी पूजा सिंघल को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन वो इन पैसों के बारे में सही जानकारी देने में असमर्थ रही। जिसके बाद उन्हें भी रिमांड पर लिया गया बता दें इस मामले में झारखंड की हेमंत सरकार ने पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया है।

*2008 से 2011 के बीच का है मामला*

बता दें कि ये मामला वर्ष 2008 से 2011 के बीच का है. जिसमें मनरेगा कोष में 18 करोड़ रुपये से अधिक के कथित गबन मामले में ये कार्रवाई की गयी। इसी के तहत 6 मई को खान एवं भूविज्ञान विभाग की सचिव के साथ-साथ झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (JSMDC) की प्रबंध निदेशक पूजा सिंघल के रांची आवास सहित अन्य ठिकानों पर ईडी की टीम ने एक साथ छापेमारी की थी।

*मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब तक कई लोगों से हो चुकी है पूछताछ*

आपको बता कि अब तक मनी
लॉन्ड्रिंग मामले में उनके पति अभिषेक झा, सीए सुमन कुमार और झामुमो के पूर्व नेता रवि केजरीवाल समेत कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है लेकिन अब तक उनके वित्तीय स्थिति के बारे में कुछ भी जानकारी हाथ नहीं लगी है।

*पूजा सिंघल प्रकरण मामले में कल भी ईडी ने की थी छापेमारी*

गौरतलब है कि ईडी ने कल ही रांची और मुजफ्फरपुर में पूजा सिंघल के करीबी माने जाने वाले विशाल चौधरी और निशित केशरी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जहां से करोड़ों के दस्तावेज बरामद किये गये। जिसके बाद विशाल चौधरी को हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

Related posts

जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड में भारी मात्रा में सरकारी जमीन पर काजू का पेड़ उपलब्ध ।

hansraj

वरिष्ठ पत्रकार व झारखंड अलग राज्य आंदोलनकारी कयूम खान धर्मपत्नी के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी गहरी शोक संवेदना प्रकट करती है

hansraj

प्रधानी मौजा में राजस्व कर्मचारी द्वारा जमीन सत्यापन करना प्रधानी अधिकार का हनन है:- ग्राम प्रधान कांति राम भंडारी

hansraj

झारखंड साहित्य परिषद का मासिक गोष्ठी नुआग्राम में हुआ सम्पन्न

hansraj

खैरपाल में चार दिनों से बिजली नहीं,आधी आवादी अंधेरे में रहने को विवश

hansraj

बीएसएल द्वारा हेल्प डेस्क के माध्यम से ऑनलाइन ज्वाइंट डिक्लरेशन ऑप्शन की सुविधा

reporter

Leave a Comment