May 19, 2024
Jharkhand News24
Other

15 नवंबर से 29 दिसंबर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम होगा आयोजित

Advertisement

15 नवंबर से 29 दिसंबर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम होगा आयोजित

 

Advertisement

 

पोटका/पूर्वी सिंहभूम/ झारखण्ड

 

 

सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट

 

15 नवंबर से 29 दिसंबर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन राज्य सरकार ने दिया निर्देश। इस अवधि में प्रतेक पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त जमशेदपुर ने पंचायत स्तरीय शिविर कार्यक्रम सारणी समर्पित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा ग्रामीणों के लिए बैठने की सुविधा, पेयजल की सुविधा आदि की समुचित व्यवस्था की जाए साथ ही सभी शिविरों में स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा सभी जरूरतमंद तक सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं पहुंचे एवं उनका लाभ उठा सके। शिविर शुरू होने के पूर्व जोरदार प्रचार-प्रसार करें ताकि यह कार्यक्रम सफल हो सके। शिविर में इंटरनेट कनेक्टिविटी एवं कंप्यूटर, प्रिंटर संचालन के लिए उचित विद्युत व्यवस्था की जाए। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाई जाएगी, अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना,जाती, आय ,आवासीय, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि के आवेदन लिए जाएंगे। राजस्व विभाग से जुड़े सभी प्रकार के जमीनी विवादों का निपटारा किया जाएगा, सर्वजन पेंशन योजना का आवेदन भी लिया जाएगा, किसान क्रेडिट कार्ड आसमान कार्ड आधार कार्ड पशुधन योजना आदि का आवेदन भी इसी शिविर में किया जाएगा। प्रवासी मजदूरों का समाधान पोर्टल पर पंजीकरण भी किया जाएगा। राशन एवं बिजली समस्या का निदान किया जाएगा। जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह एवं क्लस्टरों के बीच पहचान पत्र का वितरण भी किया जाएगा।

Related posts

खतियान एवं ऑनलाइन सूची में सही जाती दर्ज नहीं रहने से जाति प्रमाण पत्र बनाने से वंचित नापित

hansraj

पोटका कृषि विभाग की ओर से गंगाडीह पंचायत भवन में एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

hansraj

कोल इंडिया के डीटी बी वीरा रेड्डी सीसीएल के सीएमडी पद प्रभार लिए

hansraj

टांगराईन स्कूल में अभिभावकों ने शत प्रतिशत मतदान करने का लिया संकल्प

hansraj

हजारीबाग झील परिसर में निर्माणाधीन ओपन एयर एम्फीथिएटर के सौंदर्यीकरण के लिए एनटीपीसी ने सीएसआर मद से उपायुक्त को सौंपा चेक

jharkhandnews24

बीएसएल द्वारा हेल्प डेस्क के माध्यम से ऑनलाइन ज्वाइंट डिक्लरेशन ऑप्शन की सुविधा

reporter

Leave a Comment