माण्डु भाग संख्या 02 से जिला परिषद की महिला उम्मीदवार रश्मि देवी प्रसाद ने किया मतदान
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
माण्डु- माण्डु भाग संख्या 02 से जिला परिषद की महिला उम्मीदवार रश्मि देवी प्रसाद ने मतदान केंद्र संख्या 375 पहुंच कर मतदान किया । इस मौके पर जिप उम्मीदवार रश्मि देवी प्रसाद ने कहा की देश के सभी नागरिकों को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। ताकि पंचायत, राज्य और देश के विकास में सभी की आवाज उठाई जा सकें ।
उन्होंने आगे कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहां संसद से लेकर पंचायत तक लोकतंत्र की पहुंच है । इस भीषण गर्मी के बावजूद ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है । इनमें पहली बार वोट डाल रहे 18 वर्ष के युवा वोटरों की संख्या भी अधिक रही, जबकि महिला मतदाताओं ने भी लंबी कतार में लग कर वोट डाला ।