Advertisement
चुनाव जीतने के बाद परिवार संग माता के दरबार पहुंचे मुखिया बिरेन्द्र रजक
माँ भद्रकाली का आशीर्वाद से हर कार्यो को पूरा करूँगा : बिरेन्द्र रजक
Advertisement
संवाददाता : चौपारण
बच्छई पंचायत से नव निर्वाचित मुखिया बिरेन्द्र रजक अपनी पत्नी सह पूर्व मुखिया कुन्ती देवी व अपने परिवार वालो के साथ माँ भद्रकाली मंदिर में मत्था टेका। बिरेन्द्र रजक ने माता से आर्शीवाद लेकर पंचायत की जनता के खुशहाली की कामना किया। बिरेन्द्र रजक ने कहा कि माँ भद्रकाली के आशीर्वाद से पंचायत के सभी अधूरे कार्यो को पूरा करूँगा। पहले जनता ने दिया आर्शीवाद अब माता का भी आशीर्वाद मिल गया अब औपचारिता पूरी होने के बाद पंचायत के सेवा में लग जाऊंगा। श्री रजक ने कहा कि पूर्व मुखिया कुन्ती देवी सहित मेरे परिवार के लोगों का भरपूर समर्थन मेरे मनोबल को बढ़ाता रहा।