फोन की घंटी बजते ही महज 10 मिनट में कराई 6 वर्षीय बच्चे को रक्त उपलब्ध
रक्तदाता कुशल सिंह के जज्बे को सलाम :- रितेश खण्डेलवाल….
संवाददाता – कृष्णा कुमार
हजारीबाग:- बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराई जा रही है उसी क्रम में बोकारो फुसरो निवासी संतोष पासवान के सुपुत्र पवन पासवान 6 वर्षीय रक्त की कमी के कारण हजारीबाग के एच.एम.सी.एच में इलाजरत के दौरान रक्त की कमी होने पर चिकित्सकों के द्वारा तत्काल रक्त उपलब्ध कराने को लेकर परिजनों को सूचना दी गई। जिसके पश्चात परिजनों ने आनन-फानन में कहीं रक्त उपलब्ध ना होने पर बड़ा बाजार यूथ विंग के
पदाधिकारी रितेश खंडेलवाल से संपर्क किया। जिसके बाद ओकनी निवासी कुशल सिंह अपने मित्र मंडली के साथ एचएमसीएच पहुंचकर रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। महज 10 मिनट मे बड़ा बाजार यूथ विंग ने उन्हें रक्त उपलब्ध करवा दिया।
मौके पर रितेश खंडेलवाल ने कहा कि बड़ा बाजार यूथ विंग लोगों को अपनी सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं आज बोकारो निवासी के द्वारा जानकारी प्राप्त के पश्चात हमारी टीम ने उन्हें 10 मिनट में रक्त उपलब्ध कराया है। रक्तदाता कुशल सिंह के जज्बे को बड़ा बाजार यूथ विंग सलाम करती है।