May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

24 घंटे में रिकाउंटिंग नहीं हुई तो करूंगी आमरण अनशन : कृष्णा देवी

Advertisement

24 घंटे में रिकाउंटिंग नहीं हुई तो करूंगी आमरण अनशन : कृष्णा देवी

संवाददाता : जमुआ/गिरिडीह

Advertisement

गिरिडीह जिला के जमुआ प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथडीह पंचायत की मुखिया पद की प्रत्याशी कृष्णा देवी मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को अंचल कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गई । इन्होंने बताया कि मामले की शिकायत इन्होंने आवेदन के माध्यम से प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह जमुआ अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा
से भी की है। वहीं आवेदन की प्रतिलीपी इन्होंने गिरिडीह उपायुक्त , खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी , जमुआ थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारियों को इमेल के माध्यम से भेजी है। प्रत्याशी का आरोप है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के बाद मतगणना के दौरान इन्हें गड़बड़ी की आशंका हुई । इन्होंने मतगणना से असंतुष्ट होकर आरओ से फिर से मतगणना करवाने की मांग की लेकिन आरओ नहीं माने। इसके बाद इन्होंने ऑब्जर्वर से पुनः मतगणना करवाने का अनुरोध किया तो ऑब्जर्वर ने दो बूथों क्रमशः बूथ संख्या 330 और 335 की पुनः मतगणना की स्वीकृति दी । दोनो बूथों की पुनः मतगणना के दौरान गड़बड़ी सामने आई। इस गड़बड़ी को देखते हुए इन्होंने ऑब्जर्वर से सारे बूथों की मतगणना पुनः करवाने का बार बार अनुरोध किया। अंत में ऑब्जर्वर ने इन्हे अगले दिन पुनः मतगणना करवाने का आश्वासन दिया। आरोप है कि आश्वासन के बाद भी रात में ही जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दे दिया गया । इनका कहना है कि 24 घंटे में रिकाउंटिंग नहीं हुई तो ये आमरण अनशन पर बैठ जाएंगी।

Related posts

जिला कृषि कार्यालय लोहरदगा के आत्मा कर्मि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

hansraj

पेलावल विकास के संस्थापक सह अध्यक्ष एम.हक भारती का जन्मदिन सदर अस्पताल व सदर ब्लड बैंक में मनाया गया

jharkhandnews24

कई पत्रकार में पाया गया छाती रोग, सतर्क रहने की है जरूरत : डॉ अपूर्व सिन्हा

hansraj

पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर पिकेट प्रभारी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर का,किया तबादला

hansraj

अग्निपथ योजना का जो लोग विरोध कर रहे वो लोग कभी विद्यार्थी हो ही नही सकते है

hansraj

टंडवा थाना क्षेत्र के किसुनपुर स्थित सियानी में ट्रेक्टर और बोलेरो में जबरदस्त टकर

hansraj

Leave a Comment