Advertisement
मोटरसाइकिल में साड़ी फसने से गिरकर महिला की हुई मौत
इटखोरी / संतोष कुमार दास
Advertisement
इटखोरी प्रखंड छेत्र मलकपुर के राजपुर गांव के समीप मलकपुर गांव निवासी गोकुल भुइयां के 45 वर्षीय पत्नी सुजन्ति देवी की मौत मोटरसाइकिल में साड़ी फसने से गिरकर हो गई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार महिला मलगपुर से अपने भतीजे के साथ इटखोरी किसी काम से आ रही थी। इसी बीच साड़ी का पल्लू मोटरसाइकिल में फंस गया जिसके वजह से वह गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को स्थानियों लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी लाया गया जहां चिकित्सक अजीत कुमार ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने महिला की शव को अपने कब्जे में लेकर चतरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर इस घटना से गांव में शोक की लहर मातम में छा गई।