गर्म पानी से झुलसकर बालक हुआ घायल, रेफर
इटखोरी – संतोष कुमार दास
इटखोरी प्रखंड करनी गांव के विनोद दांगी के 10 वर्षीय पुत्र क्रिश कुमार दांगी गुरुवार को गरम पानी से झुलस गया। उसे भूख लगी हुई थी और उसकी मां घर का आंगन धो रही थी। इसी बीच वह रसोई घर जाकर खाना बनाने लगा। खाना बनाने वक्त वह गैस टंकी के ऊपर बैठा हुआ था। इसी बीच गैस टंकी से अनियंत्रित होकर वह टंकी के साथ नीचे गिर गया। इसके साथ टंकी और चूल्हा पर रखे हांडी भी क्रिश के शरीर के ऊपर गिर गया जिसमें हांडी में पक रहे चावल और गर्म पानी क्रिश के शरीर पर गिर गया। चावल और गर्म पानी उसके ऊपर गिरने से उसका हाथ, सीना और पैर पूरी तरह से झुलस गया। घटना के बाद उसके परिजन ने उसे सामुदायिक स्वस्थ केंद्र इटखोरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया।