May 13, 2024
Jharkhand News24
जिला

मिलावटी खाद बेचने का आरोप में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Advertisement

मिलावटी खाद बेचने का आरोप में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सुधाकर कुमार गुमला
गुप्त सूचना के आधार पर गुमला थाना अंतर्गत दुरदुरिया स्थित बैंक कॉलोनी में कुछ लोगों के द्वारा नकली खाद की पैकेजिंग कर बिक्री करने हेतु अवैध रूप से कार्य किया जा रहा था I इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय गुमला के आदेश अनुसार टीम गठित कर प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी गुमला मनोज कुमार थाना के अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ अनुमंडल पदाधिकारी गुमला के नेतृत्व में बैंक कालोनी स्थित अवैध गोदाम पर विधिवत छापेमारी एवं तलाशी से लिया गया I इस छापामारी टीम में कृषि विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी भी शामिल थे I छापामारी में घटनास्थल से दो व्यक्तियों को सिलाई करने वाले मशीन एवं बिजली हेतु उपयोग में लाए जाने वाले जनरेटर के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया एवं उस गोदाम में अवैध रूप से नकली खाद की पैकिंग करने हेतु कई नामी-गिरामी कंपनियों के खाली प्लास्टिक के बोरे बरामद किए गए साथ ही गोदाम में भारी मात्रा में अवैध खाद पकड़ाए जिसे कृषि विभाग के पदाधिकारी के द्वारा विधिवत सील किया गया I दो लोगों के विरुद्ध कृषि पदाधिकारी गुमला के द्वारा दिए गए आवेदन पर गुमला थाना में कांड दर्ज किया गया है I बरामद सामग्री में बोरा सिलाई करने वाला मशीन हौंडा कंपनी का छोटा जनरेटर, विभिन्न कंपनियों के उर्वरकों के खाली बोरे 17721 पीस, सिंगल सुपर फास्फेट के खाली बोरे 325 पीस, और नवरत्ना कंपनी के खाद के भरे बोरे 225 पैकेट है I इस मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है I जिनमें गोपाल साबु किसी क्रांति का प्रोपराइटर तथा उसका पुत्र अनिरुद्ध साबु शामिल है I छापामारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक विमल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गुलाम मुस्तफा, अशोक कुमार सिन्हा जिला कृषि पदाधिकारी और थाना के सशस्त्र बल शामिल थे I

Advertisement

Related posts

आईसेक्ट विश्वविद्यालय की बीएससी जूलॉजी की मेधावी छात्रा का निधन, शोक विश्वविद्यालय सभागार में किया गया शोक सभा का आयोजन

hansraj

श्मशान घाट के सुंदरीकरण के लिए बैठक संपन्न

hansraj

ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस हजारीबाग ने मो अनवार अंसारी को कांग्रेस कोडरमा लोकसभा का प्रभारी बनाए जाने पर दी बधाई

hansraj

मजदूरी करने जा रहे झारखंड के तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,

jharkhandnews24

दारू प्रखण्ड से गीता देवी बनी जिला परिषद सदस्य, निकटतम प्रतिद्वंदी स्मिता सिन्हा को हराया

hansraj

दारू प्रखण्ड से गीता देवी बनी “जिला पार्षद” स्मिता सिन्हा को हराया|

hansraj

Leave a Comment