सूर्योदय छात्र संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को विभावि के कुलपति से किया शिष्टाचार मुलाकात
छात्र हित की रक्षा के लिए छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द करवाने की मांग
संवाददाता- कृष्णा कुमार
हजारीबाग – नव नियुक्ति सूर्योदय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष मनीष चौधरी एवं विकास राणा के नेतृत्व में विनोबा भावे विश्वविद्यालय कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव को बुके देकर सम्मानित किया गया । प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति से आशीर्वाद प्राप्त कर छात्रों के हित में कार्य करने का शपथ लिया। वही छात्र हित की रक्षा के लिए छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द करवाने की मांग किया । संगठन का प्रतिनिधिमंडल ने कहा की छात्र संगठन चुनाव नहीं होने के कारण कॉलेज एवं विश्वविद्यालय पर मनचलों का कब्जा हो रहा है। जिससे छात्र अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं । वही मौके पर मुख्य रूप से मौजूद होने वालो में विवेक सिंह, राहुल सिंह,शिव राजपूत, सिकेन्दर मंडल, सुरेंद्र पंडित , सोनू मेहता, सनी मेहता समेत कई मौजूद थे ।