पंचायत चुनाव में शामिल हुए प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद, चैनपुर नावाडीह में किया मतदान
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
चैनपुर/बड़गांव- पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव सह बीसीएस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने भी पंचायत चुनाव में हिस्सा लिया है । उन्होंने चैनपुर नावाडीह गांव में बनाए गए बूथ संख्या 375 पर अपना वोट डाला । वोट डालने के लिए राजेश प्रसाद अन्य लोगों के साथ कतार में खड़े रहे । वोट डालने के बाद उन्होनें कहा की अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया है । सशक्त पंचायत से ही राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो सकता है । आज देश भर में पंचायती राज के सशक्त होने के चलते ही महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है और लोगों को इसका फायदा मिल रहा है । उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में योग्य उम्मीदवारों का चुनाव आवश्यक है ताकि महत्वपूर्ण और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिले । मतदान करने पहुंचे प्रदेश सचिव के साथ इस मौके पर बड़ी संख्या में जिला पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।