May 10, 2024
Jharkhand News24
जिला

रेल रोको आंदोलन मामला में पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान समेत 26 बरी

Advertisement

रेल रोको आंदोलन मामला में पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान समेत 26 बरी

वर्ष 2015 में बैद्यनाथ धाम थाना प्रभारी माधुरी मिश्रा ने दर्ज करायी थी एफआईआर

Advertisement

संवाददाता – अजीत कुमार संतोषी

दुमका – अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दुमका कोर्ट जी आर 81/2015 एवम जीआर 7/22 के केस में सरकार बनाम सुरेश पासवान एवं अन्य सभी 25 को जितेंद्र राम के खंडपीठ ने संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया । बता दें कि वर्ष 2015 में बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन में रेल रोकने के आरोप में तत्कालीन रेल थाना प्रभारी माधुरी मिश्रा ने सुरेश पासवान सहित कुल 28 लोगों को आरोपी बनाते हुए एफआईआर किया था जिसमें की सभी अभियुक्त बेल थे बता दें कि इस केस के दो अभियुक्त अनिरुद्ध आजाद एंव रंजन महथा का देहांत हो चुका है और आज बचे हुए 26 अभियुक्तों को जज जितेंद्र राम ने संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता धमेंद्र नारायण प्रसाद एवं पंकज कुमार यादव ने अपना पक्ष रखा।
जिन अभियुक्तों को बरी किया गया उसमें झारखंड सरकार पुर्व नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान, झाविमो से तत्कालीन जिला अध्यक्ष नागेश्वर सिंह, तत्कालीन नगर अध्यक्ष बिनोद वर्मा, राकेश जयसवाल, संजय जयसवाल सत्यनाराण दास, बलवीर राय, रामदेव प्रसाद यादव, अजकांत कुमार, कामेश्वर यादव, डमरू प्रसाद यादव, चनकु पंडित, सनीचर्या देवी, मीरा देवी, रीता देवी, बदामी देवी, मुरारी प्रसाद राय, चंद्रा देवी, सुबोध कुमार, हर्षवर्धन सिंह, सुरेश वर्मा, विवेकानंद देव, शिवाजी चटर्जी, कैलाश चंद्र राव, अविनश वर्मा और सतीश वर्मा नाम शामिल है।

Related posts

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर समाहरणालय परिसर अवस्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए

jharkhandnews24

बेटी बचाओ बेटी पढाओ Pay 2pay सोशल फाउंडेशन की बैठक समपन्न हुई

jharkhandnews24

हजयात्रा पर जाने वाले 36 लोगों को दिया गया मेनिनजाइटिस का टीका व पोलियो की खुराक

hansraj

वज्रपात से महिला की हुई मौत

hansraj

जल्द बदलेगी मंडई खुर्द की सूरत, सदर विधायक ने नाली निर्माण के लिए कराया सर्वे

jharkhandnews24

ठाकुर गंगटी थाना के नए थाना प्रभारी नियुक्त किए गए रफीक आलम

hansraj

Leave a Comment