Advertisement
शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए सदर विधायक
संवाददाता- कृष्णा कुमार
मंगलवार को हजारीबाग के जाने- माने समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह के जीजाजी शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता स्व.मनोहर लाल चावला (उम्र 71 साल) के श्राद्ध व ब्रह्मभोज में मटवारी स्थित सैलजा अपार्टमेंट में सम्मिलित होकर दिवंगत की तस्वीर पर विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना की ।
स्व. मनोहर लाल चावला हजारीबाग शहर के नामचीन अधिवक्ता रहें हैं। इनके दो पुत्र सात समंदर पार अमेरिका में जॉब करते हैं और एक अन्य पुत्र हजारीबाग में ही सीए और अधिवक्ता हैं ।
Advertisement