दुर्गा सोरेन सेना की मैराथन बैठक पिपरा जरा स्कूल में संपन्न हुई
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
रामगढ़- सोमवार दोपहर पिपरा जरा स्कूल में दुर्गा सोरेन सेना की मैराथन संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता हसीबुल अंसारी एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष सुबोध ठाकुर ने किया । बैठक में मुख्य रूप से सुकू हेमरोम को इस कमेटी का पूरा कारभार संभालने का निर्देश दिया गया । जिसमें जिला उप सचिव विश्वनाथ सोरेन भी सम्मिलित हुए। मौके पर सराय मांझी, हुकुमनान मांझी, वीरचंद मांझी, जीवाधन मांझी, राम विकास किस्कू, सुखदेव मुर्मू, शंकर मुर्मू, विक्रम मांझी, बाबूदास मांझी, मिहीलाल मांझी, सोहराय मांझी, रामप्रसाद मांझी, लखी बेदिया, बबलू मांझी, संतोष मांझी, अघनु बेदिया, महिंद्र मांझी, विनोद हेंब्रोम, फूलचंद टूडू, बलेश्वर मांझी, जागो मांझी, आदि दुर्गा सोरेन सेना के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।