सदर अस्पताल के लचर व्यवस्था से झामुमो नेता नाराज़
संवाददाता- अजीत कुमार संतोषी
देवघर- देवघर जिला सदर अस्पताल के लचर व्यवस्था को देखकर झामुमो युवा नेता सुरज झा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब से जिला सदर अस्पताल सिविलसर्जन के के साही बने है तब से देवघर जिला सदर अस्पताल और भी लचर हो गया है अस्पताल पर दलाल हावी है। वही एक ऐक्सरै दिखाते हुए सुरज झा ने कहा कि एक युवक का हाथ टुट गया था जिसे जिला सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था जहा डाॅक्टर के द्वारा फल की पेटी से जिसमे लोहे की किल लगी है उसी के साथ कच्चा पलस्तर कर दिया गया जो की दरसाता है कि डॉक्टर भी लापरवाही से काम करते है और मरीज के जान के साथ खिलवाड़ करते है झामुमो नेता सुरज झा ने कहा कि सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था और सिविल सर्जन के के साही को जल्द से जल्द हटाने की मांग को लेकर में जल्द ही झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मिलकर अपनी बात को रखने का काम करेंगे ताकि जल्द से जल्द जिला सदर अस्पताल के लचर व्यवस्था में सुधार हो।