चाणक्य आईएएस एकेडमी में अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स के नए बैच की शुरुआत 25 मई से
इस कोर्स के तहत यूपीएससी व जेपीएससी की परीक्षा संबंधित कराई जाती है संपूर्ण तैयारी
सभी संकायों के 10+2 उत्तीर्ण विद्यार्थी इस कोर्स में करा सकते हैं नामांकन
संवाददाता- सागर कुमार
हजारीबाग – स्थानीय कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी के हजारीबाग शाखा में यूपीएससी व जेपीएससी के परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स के नए बैच की शुरुआत आगामी 25 मई से की जाएगी। उक्त जानकारी संस्थान की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि चाणक्य आईएएस एकेडमी में यूपीएससी की संपूर्ण तैयारी के लिए 3 वर्षीय अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूपीएससी अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स में पहले वर्ष विद्यार्थियों को बेसिक पढ़ाई जाती है और आधार मजबूत किया जाता है। दूसरे वर्ष पाठ्यक्रम की संपूर्ण तैयारी और तीसरे वर्ष रिविजन के साथ साथ सफलता के बारीकियों पर फोकस किया जाता है, ताकि पहले ही प्रयास में सफलता पाई जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि 10+2 पास सभी संकाय (कला, वाणिज्य, विज्ञान) के विद्यार्थी अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स में नामांकन करा सकते हैं।
बताते चलें कि प्रारंभिक परीक्षा से लेकर मेंस और साक्षात्कार की तैयारी, संस्थान में विषय विशेषज्ञों के माध्यम से कराई जाती है। श्रीमति मिश्रा ने बताया कि डिजिटल बोर्ड के माध्यम से स्मार्ट क्लास रूम मुहैया कराए जाने के साथ साथ उन्नत लाइब्रेरी, राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञ शिक्षक व अनुकूल वातावरण विद्यार्थियों को संस्थान में प्रदान किया जाता है।