डीएवी पब्लिक स्कूल में समर कैंप का समापन
संवाददाता- सागर कुमार
हजारीबाग – डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित स्मार्ट समर कैंप का समापन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। पूरे सप्ताह चलने वाले इस समर कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री कर्नल ओंकार सिंह, कार्यवाहक कमांडर एनसीसी मुख्यालय द्वारा खेलकूद, ललित कला और संगीत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए ओंकार सिंह ने कहा कि सदियों से चली आ रही मिथक कि शिक्षा ही एक सफल करियर की नींव है, को बदल दिया गया है। किसी भी स्ट्रीम में सफलता के लिए शारीरिक फिटनेस, अनुशासित जीवन और सामूहिक प्रयास का जज्बा अत्यंत जरूरी है। ये सारे गुण खेलकूद से विकसित होते हैंं। विशिष्ट अतिथि इफ्सा खुर्शीद वीबीयू ने बच्चों के समग्र विकास पर जोर देते हुए कहा कि यह केवल शैक्षिक और सह-शैक्षिक गतिविधियों में समान भागीदारी के साथ सुनिश्चित किया जा सकता है। स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ने सभी का स्वागत किया और कहा कि तनाव रहित शिक्षण के लिए खेलकूद एवं संगीत से युक्त शिक्षा बेहद जरूरी है। प्रत्येक बच्चे में कुछ न कुछ विशिष्ट क्षमता होती है जिसे उचित मार्गदर्शन और समर्थन के साथ विकसित करने की आवश्यकता होती है। उन्होंने सभी पीईटी सी दास, मृत्युंजय, अरुणा , धनंजय कुमार और शकील खान, संगीत शिक्षक बीके दुबे और अपूर्वा को भी धन्यवाद दिया। कला और शिल्प शिक्षक उमेश गुप्ता, कुणाल गोस्वामी और योग शिक्षक बीके पांडा ने शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन के साथ समर कैंप समारोह का समापन हुआ।