पूर्व मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष लालचंद महतो का बड़ा बयान
कहा आईएस पूजा सिंघल के मामले मे ईडी की कार्रवाई का मैं तहे दिल से स्वागत करता हुं
राँची उपायुक्त पर भी प्रवर्तन निदेशालय की दबिश की जरुरत है
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
राँची/झारखंड- झारखंड में इस वक्त प्रवर्तन निदेशालय की ताबडतोड छापेमारी जारी है । जिसे लेकर राजनितिक गलियारों में सरगर्मियां भी तेज हो गई है । एक तरफ विपक्ष सरकार से सवाल पूछने पर पीछे नही हट रहा है तो वही शनिवार सुबह झारखंड के पूर्व मंत्री सह पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लालचंद महतों ने अपना एक विडियों जारी करते हुए कहा की सीनियर आईएस अफ़सर व खनन विभाग की प्रधान सचिव पुजा सिंघल के यहां प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा चल रही छापेमारी का मै स्वागत करता हुं। उन्होंने आगे कहा की इससे यह साफ प्रतित होता है की पुरे झारखंड प्रदेश में जितने भी आईएस अफ़सर है । वे कितने भ्रष्टाचार में डूबे हुए है उसका यह एक नमूना है पुजा सिंघल। उसी क्रम में रांची के उपायुक्त छवि रंजन के बारे में प्रतिदिन लोग अखबारों मे पढा करते है कि उनके बारे में एक से एक भष्टाचार की खबरें छपा करती है । मै प्रवर्तन निदेशालय से यह मांग करता हूं की रांची के उपायुक्त के विरुद्ध भी जांच कर उनके ऊपर भी ताबडतोड ऑपरेशन चलाना चाहिए। साथ ही साथ प्रदेश मे जितने भी भ्रष्ट अधिकारी है ,सब रजिस्ट्रार है । सभी भ्रष्टाचार मे डूबे हुए है । इस वक्त राज्य मे लाखों-लाख रुपयों की वसूली चल रही है । जो की राज्य मे इस कदर भ्रष्टाचार का आलम फैला हुआ है । उसका एक नमूना पूजा सिंघल है । राज्य मे जितने भी भ्रष्ट अधिकारी है उनके ऊपर भी यही कारवाई करनी चाहिए। मै प्रवर्तन निदेशालय का तहे दिल धन्यवाद देता हुं की आप ने इस तरह की सघन अभियान को चलाया ।