May 5, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

हाइवा के हैवान चालक ने पांच मवेशिओं को रौंदा,12 घण्टे कोल परिचालन बाधित

Advertisement

◆आम्रपाली परियोजना में हाइवे की रफ़्तार से आये दिन मौत की मंजर जारी

◆कोल ढुलाई हाइवा ने भरपाय कहर,पांच मवेशी की मौके पर मौत

Advertisement

झारखण्ड न्यूज24,
संवाददाता-कुन्दन पासवान

आम्रपाली कोल परियोजना से फुलबसिया कोयला ढुलाई करने वाली हाइवा वाहन JH01DT-5149 ने पांच मवेशयिओं को चपेट में ले लिया।जिससे 2 भैंसा जानवर की मौत मौके पर हो गयी।और 3 भैंसा जानवर की मौत सोमवार सुबह हुई,जिसमें एक भैंसा को धक्का मार घसीटते हुए हाइवे चालक ने पांच सौ मीटर दूरी ले गया ।यह घटना बीते रविवार रात्रि 11 बजे की है। आठ मवेशी अपने मालिक से बिछुड़ कर उड़सू मुख्य पर भर्मण शील थे।मवेशिओं के मालिक पोखन यादव ग्राम बुकरु थाना केरेडारी निवासी है।पोखन यादव ने संवाददाताओ को बताया की हमारे मवेशी कल बिछुड़ गया था,हम खोज बिन में निकले थे की अचानक उड़सू ग्राम वाशियो से जानकारी मिली की बहुत सारे भैंसा(कडा) हाइवा की चपेट में आया गया है, जिससे पाँच भैंसा की मौत हो गई है।वही मवेशी मालिक के साथ सोमवार के सुबह आक्रोशित ग्राम बुकरु ग्रामीणों ने हाइवा की रफ़्तार की कहर विराम लगाने समेत मवेशिओ की उचित मुआवजा की मांग को लेकर चतरा रांची मुख्य पथ उड़सू के पास जाम कर दिया।वार्ता करने पहुंचे टंडवा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत रौशन ने मवेशी मालिक को 1.5 लाख मुआवजा दिलाने की आश्वाशन दिया,पर ग्रामीणों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा कर सड़क जाम अथावत बनाये रखा।इधर ट्रांसपोर्ट में लगे सैकड़ो वाहन की लम्बी लाइन बन गई।यातायात प्रभावित हो गई।कोयला की ढुलाई प्रतिदिन 20000 हज़ार टन ढुलाई होती थी।जिससे लाखो की नुकसान बताया जा रहा है।वही थाना प्रभारी रंजीत रौशन की अथक प्रयास से आरकेटीसी कोल ट्रास्पॉटिंग की मैनेजमेंट द्वारा बात कर मवेशी की मालिक को दो लाख पचास हजार रुपये (2.50.000)की नगद राशि देने के उपरांत कोल परिचालन शुरू करने की बात बनी।कोल परिचालन 12 घण्टे बाधित रहा। इस विषय पर ख़बर लिखे जाने तक कंपनी से मुआवजा राशि लेने की इंतज़ार में थे ग्रमीण एवं भैंसा मालिक।आम्रपाली परियोजना से कोल ढुलाई हाइवे से फुलबसिया साइडिंग आरकेटीसी कंपनी द्वारा किया जाता है।तथा जय माँ अम्बे कंपनी द्वारा सीएचपी राजधर साइडिंग एवं श्याम ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा ढुलाई होती है।तथा थाना केरेडारी के चट्टी बारियातू कोल परियोजना से टंडवा उड़सू के सिमरिया मुख्य मार्ग से कटकमसांडी साइडिंग हज़ारीबाग भी कोल ढुलाई जारी है जिससे आम-अवाम राहगीरों की जान जाने की भय बना रहता है।कोल ट्रास्पॉटिंग की ढुलाई में बिना हेवी लाइसेंस वाले चालक द्वारा कोल परिवाहन चलाया जाता है।कुछ ऐसे भी चालक हैं जो रात्रि में शराब की सेवन कर वाहनों को संचालित किया जाता है।जिससे आये दिन घटनाएं घटती रहती है।इन समस्याओं पर कांनूनी शिकंजा की कोई भय नहीं।

Related posts

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बंद, यह वजाह आई सामने, पढ़े रिपोर्ट,

hansraj

चौरसिया कल्याण समिति की संगठनात्मक बैठक हजारीबाग में हुई संपन्न

hansraj

मंत्री बेबी देवी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, आभार जताया

hansraj

महिला ने लगाया पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप

hansraj

शब-ए-बारात एवं होली को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पूरे हजारीबाग अनुमण्डल क्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी

jharkhandnews24

साढ़े तीन लाख की ब्राउन सुगर के साथ दो ड्रग पैडलर अरेस्ट, सैंपलिंग के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे

hansraj

Leave a Comment