सड़क दुर्घटना में पंचायत स्वयं सेवक का हुआ निधन, संघ ने जताया शोक
सरकार के पंचायत कर्मी को मिले सरकारी सहयोग व उचित मुआवजा : हेमंत पांडेय
संवाददाता : चौपारण
चौपारण/झारखंड -चौपारण प्रखंड के बेहरा पंचायत में पंचायत स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत अनु कुमारी पति सुरेन्द्र दास का निधन आज सुबह सड़क दुर्घटना मे हो गई। इस घटना से गांव मे पूरा मातम छा गई हैं, तथा पंचायत स्वयं सेवक संघ से दुःख प्रगट करते हुए सरकार से सहयोग माँग करेगी। ज्ञात हो कि पंचायत स्तर पर बिना किसी मानदेय के चार पंचायत स्वयंसेवक सरकार की योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है। संघ ने पदाधिकारियों और झारखंड सरकार से पंचायत में स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत अनु कुमारी के निधन पर सरकारी सहयोग व उचित मुआवजे की मांग की है। चूंकि पंचायत स्वयंसेवक भी सरकार का अंग है। पंचायत स्वयंसेवक अनु कुंमारी के निधन पर प्रखंड अध्यक्ष हेमंत पांडेय, प्रदेश सचिव धनंजय कुमार, जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, मुनेश्वर दास, सपना कुमारी अनुज सिंह घनश्याम गुप्ता, जीतेन्द्र गुप्ता, नासिर अली, प्रियंका कुमारी, रेखा कुमारी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।