हजारीबाग में रामनवमी जुलूस को अनुमति देने की मांग को लेकर दोनों हाथों में तख्ती के साथ सदन में धरना पर बैठे विधायक मनीष जयसवाल
संवाददाता- हंसराज चौरसिया
हजारीबाग/झारखंड- झारखंड विधानसभा के मुख्य द्वार पर सोमवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के क्रम में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल ने हजारीबाग में ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस को अनुमति देने की मांग को लेकर धरना दिया। इस मामले पर भाजपा विधायकों ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर हिन्दू विरोधी सरकार होश में आओ के नारे लगाए। हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने एक हाथ की तख्ती में हिंदुओं के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना बंद करो तो दूसरे हाथ की तख्ती में हजारीबाग के इंटरनेशनल रामनवमी के जुलूस की अनुमति देना होगा लिखकर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग के रामनवमी का 100 साल के अधिक समय का अपना एक इतिहास है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष से रामनवमी जुलूस हजारीबाग में बंद है, लेकिन अब सभी चीजों को बंद से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने सदन में सरकार से मांग की है कि हजारीबाग में रामनवमी जुलूस की अनुमति दी जाय। हालांकि, कोई जवाब नहीं मिला था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलकर गुहार लगाई थी। लेकिन अब तक किसी प्रकार का कोई आश्वासन नहीं मिलने पर विधायक मनीष जायसवाल ने
कहा कि यह हिन्दू धर्म के साथ सरकार की तुष्टिकरण नीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसपर जल्द निर्णय लेना चाहिए। यह मामला करोड़ों हिंदुओं की आस्था से जुड़ा है ।