जगन्नाथ मंदिर मे विकास का महायज्ञ जारी, बाबा जगन्नाथ के धाम मे प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद
प्रदेश सचिव बनने पर पहली बार बाबा जगन्नाथ के गढ़ से हुंकार
रिपोर्ट- हंसराज चौरसिया
जगन्नाथ/पुरी/उड़ीसा/झारखंड – झारखंड की राजनिति के चाणक्य कहे जाने वाले एवं झारखंड पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव सह हजारीबाग,कोडरमा,रामगढ़ के जिला प्रभारी राजेश प्रसाद इन दिनों बाबा जगन्नाथ के गढ़ मे है । पूजा अर्चना के पश्चात । बाबा जगन्नाथ की गढ से प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने हुंकार भरा एवं विपक्षी दलों को आडे हाथों लेते हुए जम कर निशाना साधा । उन्होनें कहा की कांग्रेस धीरे धीरे भारत मे कमजोर होते जा रही । और इसका सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी को जा रहा है । वे दिन जब दुर नहीं जब पुरे भारतवर्ष मे कांग्रेस सिर्फ नाम मात्र की पार्टी बन कर रह जाएगी ।
वही पत्रकारों से वार्ता करने पर प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने कहा की मै प्रदेश सचिव बनने पर पहली बार बाबा जगन्नाथ के गढ़ आया हुं । और शायद बाबा की पुकार थी जो मै यहा पहुंचा । उन्होने कहा की हम लोगों को कोई भी नई जिम्मेदारी लेने से पहले बाबा के पास आकर आशिर्वाद अवश्य लेना चाहिए।
उन्होने कहा की बहुत ही जल्द पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा भारत के अलग अलग राज्य मे पिछड़ो की आवाज उठाने के लिए पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का विस्तार भारत के हर एक कोने कोने मे करेगी । एवं पिछडों को उनका हक और अधिकार दिला कर रहेगी । हम सभी को पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लालचंद महतो जी के मुल मंत्रों पर चलना है । वही राजेश प्रसाद के साथ रामगढ़ से आये सुरेश महतो ,राजू मेहता ने सभी प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद की बातो का समर्थन किया ।