May 6, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कोडरमा दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन, पांच दिसंबर को कोडरमा पहुंचेंगे सीएम

Advertisement

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कोडरमा दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन, पांच दिसंबर को कोडरमा पहुंचेंगे सीएम

रांची

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच दिसंबर को कोडरमा जायेंगे। वहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आला अधिकारियों की ओर से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये गये हैं।जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच दिसंबर को कोडरमा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। कोडरमा ब्लॉक मैदान और बागीटांड़ स्टेडियम को मुख्यमंत्री के आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज ने जिले के आला अधिकारियों के साथ इन दोनों कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारी के मद्देनजर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।मुख्यमंत्री जब कोडरमा पहुंचेंगे तो उनका आदिवासी रीति रिवाज और पारंपरिक ढंग से स्वागत किया जाएगा।इसके अलावा कार्यक्रम में तकरीबन 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। विभिन्न विभागों की ओर से कार्यक्रम स्थल पर कई स्टॉल भी लगाए जाएंगे। मौके पर विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे।इसके अलावा कोडरमा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान हेमंत सोरेन जिलावासियों को योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री द्वारा कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री कोडरमा पहुंचेंगे, जिसके लिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गये हैं।

Advertisement

Related posts

सीएम हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को जन्मदिन की दी बधाई, की स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना

jharkhandnews24

झारखंड में 21 जून तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल

jharkhandnews24

भैरवी नदी में बहे पटना के दो युवक, लोगों ने बचाया, कहा- मां छिन्नमस्तिका ने दी नयी जिंदगी

jharkhandnews24

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने झारखंड पुलिस का प्रतिबिंब एप किया लॉन्च

jharkhandnews24

धारा में हमेशा मरी हुई मछलियां बहती है, जिन्दा लोग तो धारा के विपरीत चलते हैं – राजेश ठाकुर

jharkhandnews24

झारखण्ड की बेटियों की प्रतिभा को सुदूरवर्ती गांव में भी बड़े स्क्रीन पर देख रहे लोग

jharkhandnews24

Leave a Comment