पीरटांड़ गिरीडीह सांसद प्रतिनिधि केशव पाठक ने विभिन्न पंडालों का किया दौरा
रिपोर्ट – हंसराज चौरसिया
पीरटांड/गिरीडीह – सरस्वती पुजा के अवसर पर शनिवार को वरिष्ठ आजसू छात्र नेता सह पीरटांड गिरीडीह कृषि सांसद प्रतिनिधि केशव पाठक ने प्रखंड के विभिन्न पुजा पंडालों का भ्रमण कर लिया जायजा । इस दौरान सासंद प्रतिनिधि ने पूजा पंडालों का भ्रमण कर पूजा समिति के सदस्यों से मिलकर विधि व्यवस्था की जानकारी ली । साथ ही सांसद प्रतिनिधि ने पूजा समिति को किसी भी विषम परिस्थिति के लिए हर संभव प्रशासन के साथ मिलकर मदत करने की बात कही ।
वही समिति के सदस्यों ने सांसद प्रतिनिधि को पूजा में आ रही कठिनाइयों से अवगत करवाया जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि ने उनकी समस्या को हल किया । मौके पर सांसद प्रतिनिधि केशव पाठक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहां की पूजा के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें। पूजा आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। प्रशासन की नजर हरेक पूजा स्थल पर होगी।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित होने वालो मे वरिष्ठ आजसू छात्र नेता सह गिरीडीह सांसद प्रतिनिधि केशव पाठक, उपमुखिया प्रकाश दास, वार्ड सदस्य संजय गोस्वामी, राजकुमार दास, संजय ठाकुर ,मिथलेश यादव समेत सौकडो लोग उपस्थित थे ।