आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की अवधि बढ़ी, 24 सितंबर को होगा समापन
मुख्यमंत्री नौ सितंबर से विभिन्न जिलों में शिविरों में होंगे शामिल, 24 सितंबर को भोगनाडीह में समापन समारोह
रांची
राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की अवधि को बढ़ा दिया गया है। अब यह कार्यक्रम 30 अगस्त से 24 सितंबर तक आयोजित होगा। पहले इसे 30 अगस्त से 15 सितंबर तक संचालित किया जाना था, लेकिन पंचायतों की संख्या अधिक होने और कार्यक्रम की अपार सफलता को देखते हुए इसकी अवधि को 24 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी 9 सितंबर से विभिन्न जिलों के शिविरों में शामिल होंगे और लाभुकों को विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देंगे।
मुख्यमंत्री के साथ राज्य के अन्य मंत्रीगण भी शिविरों में भाग लेंगे। कार्यक्रम के समापन के लिए 24 सितंबर को साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर इस विस्तार की जानकारी दी है। पत्र के अनुसार, 9 सितंबर को धनबाद व गिरिडीह, 10 सितंबर को पूर्वी सिंहभूम व प. सिंहभूम, 11 सितंबर को गोड्डा व देवघर, 13 सितंबर को रामगढ़ व बोकारो, 18 सितंबर को जामताड़ा व दुमका, 20 सितंबर को गढ़वा व लातेहार, 21 सितंबर को कोडरमा व चतरा और 23 सितंबर को खूंटी व सिमडेगा में कार्यक्रम के तहत शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करेंगे और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निवारण करेंगे।
24 सितंबर को साहिबगंज के भोगनाडीह में समापन समारोह
कार्यक्रम का समापन समारोह 24 सितंबर को साहिबगंज जिले के ऐतिहासिक स्थल भोगनाडीह में आयोजित किया जाएगा।