इचाक प्रखंड में जेबीकेएसएस कार्यशाला का आयोजन
बुथ स्तर पर कमिटी बनने के बाद होगा जयराम जी का होगा सभा,50 हजार लोग सभा में होंगे हिस्सा – युवा नेता गौतम
हर बुथ 11युथ के तहत किमिटी में जोड़ने का लक्ष्य – प्रखंड अध्यक्ष
इचाक प्रखंड के चंदा गांव के हनुमान मंदिर प्रांगण में जेबीकेएसएस के प्रखंड स्तर का कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष और संचालय रंजीत कुमार ने किया।बैठक में प्रखंड के 19 पंचायत के अध्यक्षों के बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के संबोधन में वरिष्ठ नेता रामचंद्र मेहता ने कहा की हमलोग को बुथ में ऐसे व्यक्ति को जोड़ना है जो तन मन धन से काम करे।वही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने कहा की पहला लक्ष्य बुथ स्तर पर कमिटी बनाना है।जब बुथ स्तर का कमिटी बन जायेगा तब हमलोग जयराम जी का सभा एतिहासिक बना पाएंगे।पुरे बरकट्ठा विधानसभा के बरकट्ठा,चालकुशा,जयनगर,चंदवारा,टाटीझरिया व दारु से 50 हजार से अधिक लोग जुटे इसके लिए कड़ी मेहनत करना होगा।वही प्रखंड अध्यक्ष राकेश मेहता ने कहा की हर बुथ 11 युथ जोड़ने का लक्ष्य सभी पंचायत के अध्यक्षों को दिया गया।तीन से चार दिन में बुथ लिस्ट तैयार कर केंद्र को सौंपेंगे।कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष में सुनील वैध,दीपक कुमार , मंटु कुमार,अजीत कुमार,आकाश कुमार,शुभम कुमार,मुरलीधर मेहता,प्रमोद कुमार, पप्पु कुमार दास,रविशंकर यादव,वकील महतो,मदन कुमार,अरुण कुमार मेहता,विकास पासवान,अखिलेश कुमार,हिमांशु मेहता,दिनेश मेहता,इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।