April 29, 2024
Jharkhand News24
जिला

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन

Advertisement

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन

वंचित लोगों के जीवन में रंग भरने के लिए एकजुट होने की जरूरत : डॉ मुनीष गोविंद

हजारीबाग

होली का त्यौहार आने के पहले ही शहर के साथ साथ पूरा हजारीबाग जिला होली के रंगों में रंग चुका है। हर ओर होली मिलन समारोह के जरिए आपसी भाईचारा और खुशियां बांटने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आईसेक्ट विश्वविद्यालय के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस सभागार में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं व कर्मियों के अलावा समारोह में शामिल तरबा-खरबा, महेशरा, जिनगा, कबिलासी, हरली, सिलवार, रामदेव-खरिका, मेढकुरी, हुटपा, मेरू सहित अन्य जगहों से आए मुखिया, प्रतिनिधियों, पंसस, समाजसेवी, शिक्षाविद् व अन्य बतौर अतिथि कार्यक्रम में शामिल हो कर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाए और होली की बधाई व शुभकामनाएं दी। बता दें कि इस खास मौके पर विभिन्न पंचायतों के मुखिया, प्रतिनिधियों, पंसस, समाजसेवी व बुद्धिजीवियों का आगमन होली मिलन समारोह को और खास बना दिया। इस अवसर पर लजीज पकवान और व्यंजनों का भी लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने इस बात पर जोर दिया कि हम सभी को जाति, पंथ, धर्म और नस्ल से ऊपर उठकर ऐसे मौकों पर वंचित लोगों के जीवन में रंग भरने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार होली के रंग-गुलाल में रंगकर हम सभी एक समान हो जाते हैं, उसी प्रकार हमें जाति-धर्म, ऊंच-नीच के भेदभाव को पीछे छोड़कर समाज में एक समान होकर रहना चाहिए। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कुमारी सीमा, माधवी मेहता, आशा गुप्ता, शिवांजली, विजय लाल, रितेश कुमार सहित अन्य के फगुआ गीतों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं मीना कुमारी, शुभा कुमारी, पायल कुमारी, निशु कुमारी के नृत्य ने लोगों के पांव थिरकाने पर विवश कर दिया। नेहा सिन्हा व शिव कुमार की कविताओं ने लोगों का दिल जीत लिया। इस मौके स पर होली को लेकर कैलाश प्रसाद, प्रभू कुमार व रोहित मिंज की नाट्य प्रस्तुति ने जमकर वाहवाही बटोरी। बताते चलें कि होली मिलन समारोह में शामिल तरबा-खरबा, महेशरा, जिनगा, कबिलासी, हरली, सिलवार, रामदेव-खरिका, मेढकुरी, हुटपा, मेरू सहित विभिन्न क्षेत्रों के मुखिया, प्रतिनिधियों, पंसस, समाजसेवियों, शिक्षाविद् व अन्य को आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद के हाथों सम्मानित किया गया। सभी आमंत्रित अतिथियों ने कहा कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से आमंत्रित कर सम्मानित करना सराहनीय कदम है। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति व्यास ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ रोजीकांत ने किया। समारोह में विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों के साथ साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ प्रीति व्यास, रविकांत कुमार, डॉ अरविन्द कुमार, एओ सौरभ सरकार, सबीता कुमारी, कुमारी सीमा, डॉ रोजीकांत, रितेश कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisement

Related posts

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मारवाड़ी महाविद्यालय इकाई के द्वारा महाविद्यालय प्रबंधन को दिए ज्ञापन पर कार्य प्रारंभ

hansraj

सेना की अग्निपथ स्कीम का प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने किया विरोध

hansraj

विकसित भारत संकल्प यात्रा के निमित्त बैठक आयोजित की गई

jharkhandnews24

हरिहरपुर पंचायत के मुखिया व उपमुखिया को दिलाया गया शपथ ग्रहण

hansraj

बिरजू राणा के निधन पर किशोर राणा ने किया शोक संवेदना व्यक्त

hansraj

नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो ने जनता का जताया आभार, निकाला धन्यवाद यात्रा 

hansraj

Leave a Comment