Advertisement
चानो फ्लाईओवर के समीप कार स्पा का हुआ उद्घाटन, सदर विधायक भी हुए शामिल
संवाददाता : हजारीबाग
अगर आप कार के शौकीन हैं और उसे हमेशा चमकते हुए देखना चाहते हैं तो हजारीबाग में अब स्पेशल कार धुलाई की सुविधा का लाभ उठा सकते है। हजारीबाग के बाईपास रोड़ में चानो फ्लाईओवर के समीप हॉक मार्क द डिटेलिंग स्टूडियो एंड कार स्पा का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। इस नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन संचालक समूह के परिवार के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति समाजसेवी छवि गोप ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर विशेष रूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल यहां पहुंचे और कार स्पा सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं इसके संचालन की विधि से रूबरू हुए। विधायक मनीष जायसवाल ने संचालक प्रकाश यादव, बिट्टू यादव सहित उनके परिवार जनों से मिलकर इस संस्थान के खोलने हेतु बधाई दिया और संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना भी की ।
Advertisement