May 12, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

पीएम मोदी का झारखंड दौरा आज, रांची से खूंटी तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 2856 जवान व पुलिस पदाधिकारी तैनात

Advertisement

पीएम मोदी का झारखंड दौरा आज, रांची से खूंटी तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 2856 जवान व पुलिस पदाधिकारी तैनात

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर, राजभवन तक सड़क किनारे वाहन की पार्किंग पर रोक ,‌ऊंची बिल्डिंग पर स्नाइपर तैनात

संवाददाता : हंसराज चौरसिया

रांची

Advertisement

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार देर रात को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं । वहीं जानकारी यह भी है कि पीएम मोदी रात करीब 8.40 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेगे । इसके बाद एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो करेंगे । पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम की सुरक्षा में रांची एयरपोर्ट से लेकर खूंटी तक 2856 जवान तैनात है इनमें 100 इंस्पेक्टर, 552 एसआई और एएसआई, 400 सशस्त्र बल, 1727 लाठी बल और 77 महिला लाठी बल शामिल हैं पांच आईपीएस अफसर के साथ छह डीएसपी को राजधानी में होने वाले रोड शो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है । पीएम मोदी नई दिल्ली से अपने विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे । यहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता उनका स्वागत करेंगे‌। पीएम मोदी एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए राजभवन पहुंचेंगे और यहां रात्रि विश्राम करेंगे । 15 नवंबर की सुबह पीएम बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और फिर यहां से एयरपोर्ट के लिए निकल जायेंगे । पीएम अपने विशेष हेलीकॉप्टर से खूंटी के लिए रवाना हो जायेंगे ।

जानकारी यह भी है पीएम के रोड शो को देखते हुए आज करीब सुबह से ही सड़क के दोनों किनारों के अधिकांश कट बंद कर दिये गए हैं । इसकी वजह से सड़क के दोनों ओर रहने वाली बड़ी आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगों को आने जाने नहीं दिया जा रहा है । वहीं हरमू बाईपास रोड में कई निजी संस्थान का ऑफिस भी है‌। रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और राजभवन से लेकर खूंटी तक प्रधानमंत्री की तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गयी है ‌ । रांची और खूंटी दोनों ही शहरों की निगरानी सीसीटीवी से की जायेगी‌। इसके लिए कंट्रोल रूम में एक टीम तैनात की गयी है साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी की जायेगी । एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सड़क किनारे वाहन की पार्किंग पर रोक लगा दी गयी है सड़क किनारे लगने वाले ठेले-खोमचे को बंद करने का निर्देश दिया गया है । रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए सभी ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात किये गये हैं इसके लिए ऊंची इमारतों को भी चिन्हित किया गया है पीएम के आगमन से पहले चिह्नित सभी भवनों में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई । इसके अलावा राजभवन में काम करने वाले सदस्यों के बारे में भी सत्यापन किया जा रहा है पीएम की सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता के अलावा अग्निशमन दस्ता को भी लगाया गया है पीएम का कारकेड जिस मार्ग से गुजरेगा, उन मार्गों पर अग्निशमन दस्ता तैनात रहेगी ।

Related posts

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

jharkhandnews24

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा में उठाया पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की 5 सूत्री मांगों को पूरा करने का मामला

jharkhandnews24

मारवाड़ी महाविद्यालय परिवार ने छात्रा रुचि प्रिया तथा प्रगति डागा के चयन पर दी बधाई

jharkhandnews24

19 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे सहायक अध्यापक

jharkhandnews24

सदन में अध्यक्ष का मेरे प्रति जो व्यवहार हैं उससे मैं बहुत दुखी हूं- बाबूलाल मरांडी

jharkhandnews24

गढ़वा में टंकी के निर्माण में लगे मजदूर की मौत: बांस की सीढ़ी टूटने से हादसा, 80 फीट नीचे गिरा, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

Admin

Leave a Comment