May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

जमुआरी में आदिवासी सोहराय जतरा मेला का हुआ आयोजन

Advertisement

जमुआरी में आदिवासी सोहराय जतरा मेला का हुआ आयोजन

कटकमदाग : चंदन राणा

कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के कुसुंभा पंचायत अंतर्गत ग्राम जमुआरी में आदिवासी सोहराय जतरा मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह समाजसेवी मुन्ना सिंह का आदिवासी समाज के लोगो के द्वारा अपने सांस्कृतिक रीती रिवाज के अनुसार नृत्य वा गीत गाकर स्वागत किया गया। मुन्ना सिंह ने विधिवत रूप से फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।

Advertisement

जतरा मेला झारखंड का सांस्कृतिक धरोहर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी व कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि जतरा मेला झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर है और हम सब की शान है। हम सभी को इसे सहेज कर रखना है इसे बढ़ान है प्राकृतिक को बचाने में आदिवासी भाई बहनों का योगदान प्राचीन काल से है। उन्होंने कहा जल जंगल जमीन झारखंड का पहचान है। सोहराय जैसे प्राकृतिक पर्वो ने हमारे जल जंगल और जमीन को बचाया है।

पूरी दुनिया का परिचय झारखंड की सांस्कृतिक से है

जेएमएम केन्द्रीय सचिव संजीव बेदिया से कहा की हम सब को झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने के साथ साथ पूरी दुनिया में इसकी परिचय कराना है। जतरा के दौरान आदिवासी महिलाओं ने टोली बनाकर मांदर के थाप पर नृत्य वा गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर जेएमएम के केंद्रीय सदसय सोना राम मांझी , जेएमएम के जिला सचिव नीलकंठ महतो राष्टीय आदिवासी छात्र संघ के महासचिव विक्की कुमार धान, कुसुंभा उप मुखिया सुरेन्द्र बांडों कुसुंभा मुखिया प्रतिनिधि रॉयल यादव ,वार्ड सदस्य संजय रविदास कमेटी के अध्यक्ष हरिश्चंद्र उराव सचिव मंगर उरवा कोशा अधक्ष्य तिरलोकी मुंडा संरक्षक मोहन गन्क्षु बिरसा टोप्पो प्रबघंक सुकर बांडों , अजय टोप्पो, बिमल बान्डो, बिमल तिर्की, मोहन टोप्पो, अजय गंझु, अजय मुण्डा , भोला बान्डो , अरसु बांडों, दासों टोप्पो, मंगरा उरांव, सुरेन्द्र बांडों, बिपिन तिर्की , डिगो गाड़ी, विशेष कुजुर, गनेश बान्डो, जागेश्वर महतो, अमित कुमार, नारशिंह कुमार, विनोद महतो, मनोज महतो, सुरेश महतो, कमलेश्वर गंझु, अजय टोप्पो, सर रनीता धान, सुशान्ती बाड़ा,अशोक यादव ,अनिल नायक विक्की करमाली, अजय यादव, ऋषि अशोक महतो, रंजीत कुमार यादव, विवेक सिंह, बबलू सिंह, राजेश यादव, अमित कुमार दास ,नरसिंह राम,राजेंद्र उरांव, सुरेश कुमार बान्डो, सुरेश कुमार, राजेश कुमार देव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related posts

बरकट्ठा में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कल्याण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया

jharkhandnews24

जेएससीए के पूर्व प्रसिडेंट संजय सिंह के निधन पर बीएसए में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

jharkhandnews24

झारखंड राज्य में स्थानीय नीति, बेहतर विस्थापन, पुनर्वास, नियोजन नीति लागू करना हो तो जेबीकेएसएस का समर्थन करें:भुनेश्वर यादव समाजसेवी

jharkhandnews24

रास पूर्णिमा के शुभअवसर पर अपने पैतृक गांव पहुंच हुए कार्यक्रम में शामिल, क्षेत्र की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए की पूजा अर्चना

hansraj

ईरगा पंचायत के तीन गांवों में अबुआ आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के आधार पर योग्य आवेदकों के घरों की जांच की गई

jharkhandnews24

लसकरी में 12 घंटे अखंड हरि कीर्तन का हुआ समापन

jharkhandnews24

Leave a Comment